44 मैच बाद लिवरपूल की पहली हार, सत्रहवें नंबर की टीम वाटफोर्ड ने बड़ा उलटफेर कर 3-0 से मात दी
इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) में 17वें नंबर की टीम वाटफोर्ड ने बड़ा उलटफेर करते हुए टॉप टीम लिवरपूल को 3-0 से हरा दिया। ईपीएल में लिवरपूल ने जनवरी 2019 से अब तक 44 मैच खेले, उसे 45वें मैच में हार मिली है। वॉटफोर्ड के इस्माइला सार ने दूसरे हाफ में 6 मिनट के अंदर 2 गोल दागे। यह गोल 54वें और 60वें मिन…