टी-20 वर्ल्ड कप के 4 मैच में 161 रन बनाने वाली शेफाली वर्मा नंबर-1 बल्लेबाज बनीं, 19 स्थान की छलांग

इंटरनेशनल क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने बुधवार को महिला टी-20 की ताजा वर्ल्ड रैंकिंग जारी की। इसमें 16 साल की भारतीय ओपनर शेफाली वर्मा 19 स्थान की छलांग लगाकर टॉप पर पहुंच गईं। उनके 761 पॉइंट हैं। उन्होंने न्यूजीलैंड की सूजी बेट्स को एक पायदान नीचे खिसका दिया। टॉप-10 बल्लेबाजों में स्मृति मंधाना और जेमिमा रोड्रिग्ज को 2 स्थान का नुकसान हुआ। मंधाना छठे और जेमिमा 9वें नंबर पर पहुंच गईं।


शेफाली ने मौजूदा टी-20 वर्ल्ड कप के 4 मैच में 161 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने दो मैच में 47 और 46 रन की पारी खेलते हुए अर्धशतक से चूक गईं। इस प्रदर्शन का उन्हें रैंकिंग में फायदा मिला। उनकी इन पारियों की बदौलत भारतीय टीम ने चौथी बार सेमीफाइनल में जगह बनाई। अब टीम का मुकाबला इंग्लैंड से 5 मार्च को होगा।







































































रैंकिंगबल्लेबाजदेशरैटिंग
1शेफाली वर्माभारत761
2सूजी बेट्सन्यूजीलैंड750
3बेथ मूनीऑस्ट्रेलिया746
4सोफी डेवाइनन्यूजीलैंड742
5मेग लैनिंगऑस्ट्रेलिया708
6स्मृति मंधानाभारत701
7एलीसा हेलीऑस्ट्रेलिया689
8स्टेफनी टेलरवेस्टइंडीज661
9जेमिमा रोड्रिग्जभारत658
10नताली स्काइवरइंग्लैंड636

शेफाली टॉप पर पहुंचने वाली दूसरी भारतीय
शेफाली ने 5 महीने बाद अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग हासिल की। अक्टूबर 2018 में वे 20वें नंबर पर पहुंची थीं। इस समय से सूजी बेट्स भी नंबर-1 पर बरकरार थीं, जिन्हें अब दूसरे नंबर पर पहुचं गईं। शेफाली आईसीसी टी-20 रैंकिंग में टॉप पर पहुंचने वाली पूर्व कप्तान मिताली राज के बाद दूसरी भारतीय बल्लेबाज हैं।


पूनम 4 स्थान के फायदे के साथ 8वें नंबर पर
गेंदबाजों की रैंकिंग के टॉप-10 में तीन भारतीय हैं। जिनमें दीप्ति शर्मा एक स्थान फिसलकर 5वें नंबर पर पहुंच गईं। उनके 723 अंक हैं। राधा यादव को तीन पायदान का नुकसान हुआ। वे 712 पॉइंट के साथ 7वें नंबर पर हैं। वहीं, पूनम यादव 4 स्थान की छलांग लगाकर 8वें नंबर पर पहुंच गईं। उनके 704 अंक हैं। इंग्लैंड की सोफी एक्लेस्टोन 779 पॉइंट के साथ शीर्ष पर पहुंच गईं। उन्होंने वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन की बदौलत 2 स्थान का फायदा हुआ।







































































रैंकिंगगेंदबाजदेशरैटिंग
1सोफी एक्लेस्टोनइंग्लैंड779
2मेगन स्कूटऑस्ट्रेलिया753
3शबनिम इस्माइलदक्षिण अफ्रीका745
4अमेलिया केरन्यूजीलैंड740
5दीप्ति शर्माभारत723
6जेस जोनासेनऑस्ट्रेलिया719
7राधा यादवभारत712
8पूनम यादवभारत704
9एलिसे पेरीऑस्ट्रेलिया702
10जॉर्जिया वारेहमऑस्ट्रेलिया671